JDU का दिल्ली में AAP को समर्थन देने की घोषणा से कांग्रेस हुई नाराज

Like this content? Keep in touch through Facebook

JDU के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का एलान किया है।
इसके साथ ही कांग्रेस की नाराजगी की परवाह न करते हुए जदयू ने साफ कर दिया है कि वह अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को समर्थन करने को तैयार है।

इस मुद़दे पर जब उनसे कांग्रेस की नाराजगी का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस से उनका तालमेल सिर्फ बिहार तक ही सीमित है। उन्होंने आपनी बातो में यह साफ़ कह दिया है कि बिहार के बाहर जदयू किसी को भी समर्थन दे सकती है और ले सकती है, इसके लिए पार्टी पूरी तरह से आजाद है।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार के केजरीवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पर बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम चंद्र मिश्रा ने कड़ी नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि जदयू की इस तरह की बात करना कांग्रेस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

उन्होंने कहा था कि ऐसे स्थिति में जब बिहार में उनकी सरकार को कांग्रेस समर्थन कर रही है तब उन्हें इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने जदयू को यह कहते हुए धमकी भी दी है कि यदि वह आप को समर्थन देती है तो केंद्रीय नेतृत्व उन्हें बिहार में समर्थन देने पर फिर से विचार कर सकती है।