39 स्टेशनों पर खुलेंगे JCTV

Like this content? Keep in touch through Facebook

रेल सफर से पहले मुसाफिरों को टिकट पाने के लिए स्टेशन काउंटरों पर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी, तो वहीं रेलवे का खजाना भी भरेगा। यह सब 39 स्टेशनों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा केंद्र (जेसीवीटी) खुलने से पूरा होगा। रेलवे बोर्ड से 39 स्टेशन पर जेसीवीटी खोलने को हरी झंडी मिलते ही रेल मंडल के वाणिज्य विभाग (कॉमर्शियल डिपार्टमेंट) ने तैयारी शुरू कर दी है।

इज्जतनगर रेल मंडल की 83 स्टेशन पर मात्र 143 टिकट विंडो हैं, जो यात्री संख्या के लिहाज से काफी कम हैं। इसी कारण स्टेशन काउंटर पर लगने वाली भीड़ से अधिकांश मुसाफिरों की ट्रेन छूट जाती है, तो वहीं तमाम यात्रियों को मजबूरी में बेटिकट सफर करना पड़ता है, लेकिन अब किसी यात्री की ट्रेन नहीं छूटेगी।

रेल मंडल का कॉमर्शियल डिपार्टमेंट जेसीवीटी खोलने की तैयारी में जुट चुका है। टेंडर प्रक्रिया 15 दिन में पूरी कर फरवरी के पहले सप्ताह से ही जेसीवीटी से यात्रियों को टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। यह टिकट सुविधा केंद्र स्टेशन परिसर के आस-पास ही खोले जाएंगे।

रेल मंडल की इज्जतनगर, बहेड़ी, भोजीपुरा, फर्रुखाबाद, काशीपुर, पीलीभीत, बदायूं, कन्नौज, किच्छा, मुरसान, रुदायन, बाजपुर, सिकंदरा राव, काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, खटिमा, फतेहगढ़, उझानी, हल्द्वानी, रामनगर, सोरो, दरियाबगंज, कल्यानपुर, हल्दी रोड, पंतनगर, पीपल साना, बर्राजपुर, बिलासपुर रोड, हाथरस सिटी, कायमगंज, शाहजहांपुर, मथुरा कैंट, पूरनपुर, बीसलपुर, बरेली सिटी, कासगंज, पटयाली, लालकुआं और गंज टुडवारा स्टेशन। इससे पहले 98 स्टेशनों पर खोले गए थे।

सफर में यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। इसी मकसद से 39 स्टेशनों के बाहर जेसीवीटी खोलने का फैसला लिया है। यह जल्द खुल जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।