जे. जयललिता की हालत बेहद नाज़ुक

Like this content? Keep in touch through Facebook

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। सोमवार की सुबह एंजियोप्लास्टी के बाद से उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। रविवार की शाम उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। दिल्ली से भी डॉक्टरों का एक दल चेन्नई रवाना किया गया है।

अपोलो हॉस्पिटल ने ट्विटर पर लिखा है, ‘तमिलनाडु की माननीय मुख्यमंत्री को कल शाम कार्डियक अरेस्ट हुआ था और उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

एक अन्य ट्वीट में अपोलो हॉस्पिटल ने लिखा है, ‘वह ECMO और अन्य जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। माननीय मुख्यमंत्री का इलाज जारी है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

अपोलो की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘हमारे डॉक्टर माननीय मुख्यमंत्री की तबीयत का ख़ास ध्यान रख रहे हैं और अपनी तरफ़ से हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

दुआओं के लिए हॉस्पिटल के बाहर उमड़ी भीड़

मुख्यमंत्री जयललिता के चाहने वालों की भीड़ अपोलो अस्पताल के बाहर जमा है। उनके लिए दुआएं की जा रही हैं। देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियों ने भी उनके लिए प्रार्थना की है। उनकी बेहतर सेहत की कामना करने वालों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी सीएम अखिलेश यादव, बिहार सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत कई हैं।

जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें फेफड़े में संक्रमण की शिकायत थी और रविवार की शाम कार्डियक अरेस्ट के बाद से हालत नाज़ुक बनी हुई है।