जम्मू के कठुआ और सांबा में आतंकी हमला, 12 की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

terrorजम्मू में बने आतंकी माहौल को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच होने वाली मुलाकात अमन के दुश्मनों को रास नहीं आ रही है। क्योकि जम्मू में आतंकवादियों ने डबल अटैक को अंजाम दिया है। आतंकियों ने जम्मू के कठुआ और सांबा में फायरिंग कर कम से कम 12 लोगों की जान ले ली है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिकए छह सेना के जवान और चार पुलिस वाले शहीद हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक़ आतंकी कठुआ से सांबा की ओर भागेए जहां आतंकियों ने सेना के कैम्प पर हमला किया है। ताजा जानकारी के मुताबिकए सांबा में सेना के साथ मुठभेड़ जारी है। कठुआ और सांबा एलओसी से सटा इलाका हैए जिसकी वजह से सीमा पार से आतंकी यहां घुस आते हैं। इससे पहले भी कई बार कठुआ में आतंकी हमले हुए हैं। वहीं सांबा में सेना का बड़ा कैम्प है।

सूत्रों के मुताबिक़ आतंकवादियों ने हीरानगर पुलिस थाने में गुरुवार सुबह हमले के लिए ग्रेनेड और स्वचालित हथियार का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि आतंकी सेना की वर्दी में आए थे। 3 आतंकवादी ऑटो रिक्शा में सवार होकर हीरानगर थाने पहुंचे थे। हमला करने के बाद वे ट्रक से फरार हो गए। हमले के वक्त ट्रक उसी थाने में मौजूद था। इस हमले में ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई।