IPL spot fixing मामला: श्रीनिवास की BCCI में वापसी, राज कुंद्रा को मिली क्लीन चिट

IPL spot fixing मामले में दो सदस्यीय जांच पैनल ने BCCI को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। राजस्थान टीम और मालिक राज कुंद्रा को क्लीन चिट मिल गई है। BCCI के उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने कहा कि राज कुंद्रा, राजस्थान रॉयल्स और इंडिया सीमेंट्स के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाए गए हैं। इस रिपोर्ट को अब IPL की संचालन परिषद को सौंपी जाएगीए जो 2 अगस्त को अंतिम फैसला करेगी।

IPL spot fixing मामले में BCCI उपाध्यक्ष निरंजन शाह के मुताबिक श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। BCCI की दो सदस्यीय जांच में श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स भी बेदाग साबित हुई। फिक्सिंग केस में श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन आरोपी हैं।

Related Post

सूत्रों का मानना है कि BCCI की जांच से उन्हें यही उम्मीद थी और इस रिपोर्ट से उन्हें हैरानी कतई तौर पर नहीं हुई है। दरअसल, IPL spot fixing विवाद में उनके दामाद मयप्पन का नाम आने के बाद श्रीनिवासन को कार्यमुक्त करके जगमोहन डालमिया को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था।

सूत्रों के मुताबिक BCCI कार्यसमिति ने एन श्रीनिवासन को बोर्ड अध्यक्ष के पद पर दोबारा आसीन करने के पक्ष में भी वोट दिया है। श्रीनिवासन ने पहले ही कहा था कि जांच कमेटी की रिपोर्ट अंतिम और मान्य होगी, इसलिए अब उनके अपने पद पर लौटने का रास्ता भी साफ दिख रहा है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि श्रीनिवासन 2 अगस्त को होने वाली मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...