मयंक अग्रवाल ने पहले टेस्ट में जड़ा शतक, रोहित के साथ मिलकर तोड़ा सहवाग-गंभीर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड

विशाखापट्टनम: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों नेे पहले विकेट के लिए 317 रनोंं की रिकॉर्ड साझेदारी की। रोहित के बाद आज मयंक अग्रवाल ने भी अपना शतक बनाया।

टेस्ट क्रिकेट में मयंक का यह पहला शतक है। उन्होंने 5 मैचों के टेस्ट करियर में 1 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 380 रन बनाए हैं। बहरहाल इस मैच में शतक के बाद ओपनर के टीम में उनका दावा मजबूत हो गया है।

Related Post

रोहित और मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी का नया रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की औ वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की 218 रनों की साझेदारी का 15 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

इस दौरान रोहित ने 23 चौके और 6 छक्कों की मदद से 175 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 28 टेस्ट मैचों की 48 पारियों में 4 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 1761 रन बनाए हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...