बीरेंद्र सिंह कहा, 100 करोड़ में मिलती है राज्यसभा सीट

कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हरियाणा में रेलमंत्री की कुर्सी काबिलयत पर नहीं बल्कि दान से मिलती है। वो किस दान की ओर इशारा कर रहे थे इसपर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि यह बीरेंद्र सिंह कि भड़ास है जो वे रेल न बन पाने के कारण निकाल रहे हैं।

बीरेंद्र सिंह का कहना है कि उनका रेलमंत्री बनना लगभग तय था लेकिन आखिरी मौके पर उनका पत्ता साफ हो गया। बीरेंद्र सिंह ने कहा, रेलमंत्री के लिए नाम तय हो गया था, चिट्ठी आ गई थी राष्ट्रपति कीए लेकिन रेफरी ने सीटी बजा दी। बीरेंद्र सिंह ने कहा, किसी और पायदान की जरूरत पड़ती है कुर्सी के लिए।

दरअसलए जींद में 20 अगस्त को कांग्रेस की रैली आयोजन किया जाना है। रैली में सोनिया गांधी भी आएंगी। सोनिया आएंगी तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी वहां खड़े रहेंगे। इसके लिए ही बीरेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं को यहाँ आने का निमंत्रण देने यमुनानगर गए थेए लेकिन जब पत्रकारों के सामने पहुंचे तो मन का अपने मन के दर्द को छुपा न पाए और मन कि भड़ास निकाल डाली।

Related Post

रेलमंत्री बनने की उम्मीद टूटने के बाद चौधरी बीरेंद्र सिंह के इस आरोप ने कांग्रेस की ईमानदारी को कटघरे में लाकर खडा कर दिया है जो हमेशा सच्चाई और इमानदारी कि बाते करती है बीरेंद्र कि भड़ास ने तो कांग्रेस की टोपी को ऐसा उछाला है कि सोनिया गांधी से लेकर राहुल और मनमोहन सिंह तक सोच में पड़ गये हैं कि ये बीरेन्द्र सिंह क्या बोल गये।

गौरतलब है किए चौधरी बीरेंद्र सिंह लंबे समय से हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की राजनीति की कब्र खोदने में जुटे हुए हैं। जींद की रैली में सोनिया गांधी के सामने शक्ति प्रदर्शन करके बीरेंद्र सिंह अपनी राजनीति के उजड़े हुए चमन को फिर से बसाना चाहते थे, लेकिन अब दिल में दबा दर्द संभाल नहीं पाए तो जुबान ऐसी फिसली कि उस पर कांग्रेस भी नहीं टिक पाई।

Related Post
Disqus Comments Loading...