IPL स्पॉट फिक्सिंग: केंद्र मंत्री ने दिया दाउद का साथ

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

dawoodIPL की मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग के सारे सच से पर्दा उठ चुका है। IPL स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची से बैठे-बैठे ‘खेल’ रहा था, तो भारत में एक केंद्रीय मंत्री भी उसके संपर्क में था। IPL स्पॉट फिक्सिंग में दाऊद शामिल होने की बात पूरी तरह साबित हो गई है। आईबी और रॉ ने IPL स्पॉट फिक्सिंग में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मिले वॉयस सैंपल के दाऊद इब्राहिम के होने की पुष्टि कर दी है। दाऊद और बुकी की इस बातचीत में बार-बार एक केंद्रीय मंत्री के शामिल होने कि बात सामने आ रही है, और अब सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि दाऊद का साथ देने वाला यह मंत्री कौन है ?

दुनिया के सबसे खतरनाक मुजरिमों में गिने जाने वाले दाऊद इब्राहिम इंडिया के मोस्ट वांटेड मुजरिमों में से एक है, जिसके खिलाफ दो पुख्ता सबूत भारतीय एजेंसियों के हाथ लगे हैं। ये सबूत यह साबित करते हैं किए किस तरह IPL स्पॉट फिक्सिंग का सारा खेल पाकिस्तान में बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के हुक्म पर खेला जा रहा था।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने आईपीएल-6 शुरू होने से पहले ही कराची से दुबई अपने एक सटोरिये को फोन किया था। उसी फोन में एक मंत्री से डील की बात सामने आई है।

IPL स्पॉट फिक्सिंग के दौरान हुई दाऊद इब्राहिम की आवाज को हिंदुस्तान की पुलिस ने रिकॉर्ड कर लिया है। वहीं दाऊद के खुलासे ने हिंदुस्तान की एक जोरदार झटका भी दिया है। 160 सेकंड की रिकॉर्ड की गई फोन कॉल में दाऊद इब्राहिम एक मिनिस्टर का जिक्र कर रहा है। वो मंत्री जिसका जिक्र खुद दाऊद इब्राहिम अपने सिंडिकेट के बुकी और दुबई के बिजनेसमैन डॉक्टर जावेद चुटानी से बातचीत में करता है।