राजस्थान बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : IPL में रविवार को मुंबई और पंजाब के हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इसी के साथ दो साल के निलंबन के बाद IPL में वापसी करने वाली दोनों टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान दोनों ही टीमों ने आइपीएल के11वें सत्र के प्लेऑफ में जगह बना ली।

मुंबई इंडियंस (12 अंक) के पास रविवार को प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा मौका था जब पहले मैच में उसका मुकाबला अंक तालिका में अंतिम क्रम वाले दिल्ली डेयरडेविल्स था। मुंबई यदि यह मैच जीतता तो प्लेऑफ में पहुंच जाता, लेकिन दिल्ली ने उसे 11 रनों से हराते हुए उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद किंग्स इलेवन (12 अंक) के पास राजस्थान को पीछे छोड़ प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था, इसके लिए उसे चेन्नई को 53 से ज्यादा रनों के अंतर से हराना था, लेकिन वह इस मैच को जीत नहीं पाया।

राउंड रॉबिन मैचों की समाप्ति के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (18 अंक, नेट रनरेट 0.284) ने पहले और चेन्नई सुपर किंग्स (18 अंक, नेट रनरेट 0.253) स्थान पर रहते हुए मुंबई में 22 मई को होने वाले पहले क्वालीफायर के लिए पात्रता हासिल की। कोलकाता नाइटराइडर्स (16 अंक) और राजस्थान रॉयल्स (14 अंक) ने क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहते हुए कोलकाता में 23 मई को होने वाले एलिमिनेटर के लिए पात्रता हासिल की। पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे 27 मई को होने वाले फाइनल की पात्रता हासिल करेगी, जबकि इस मैच में हारने वाली टीम 25 मई को कोलकाता में होने वाले दूसरे क्वालीफायर में खेलेगी। सनराइजर्स और केकेआर के बीच होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।