IPL 2022: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे ये धुरंधर, अब तक सभी पछाड़ने में रहे नाकाम

Like this content? Keep in touch through Facebook

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आखिरी मैच में कम रन पर आउट होने के बावजूद जोस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप स्थान पर विराजमान है, क्योंकि उन्होंने 10 पारियों में 3 शतक और तीन अर्धशतकों के साथ 588 रन बनाए हैं. केवल विराट कोहली ने एक सीजन में चार शतक बनाए हैं, जो उन्होंने 2016 सीजन में यह उपलब्धि हासिल की थी.

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे ये धुरंधर

इस बीच 31 वर्षीय राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज भी इस सीजन में 36 छक्कों के साथ छह हिटर चार्ट में सबसे आगे हैं. पंजाब किंग्स के क्रिस गेल 357 छक्कों के साथ टॉप पर हैं. जोस बटलर मौजूदा टूर्नामेंट में 65.33 के औसत और 150.76 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे हैं. उन्होंने तीन शतकों और तीन ही अर्धशतकों के साथ, बटलर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल से 137 रनों के अंतर से ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं.

पीटरसन सहित कई दिग्गजों ने की तारीफ

जोस बटलर के तीन शतक मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आए. इंग्लैंड के विकेटकीपर ने पूर्व क्रिकेटर निक नाइट और केविन पीटरसन सहित कई लोगों को प्रभावित किया है.

बेहद विस्फोटक में ये बल्लेबाज

नाइट ने क्रिकेट लाइव शो पर कहा, ‘जोस बटलर ने जिस तरह से हर पारी की शुरुआत की है, वह काबिले तारीफ है. मेरा मतलब है कि अगर हम उनकी पारी के परिणाम को देखें, तो ज्यादातर यह 50 या 100 की पारी है. वह बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी मौजूदा आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की धुआंधार बल्लेबाजी की प्रशंसा की.