INX मामला : सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को राहत नहीं, CJI करेंगे अर्जी पर सुनवाई

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से भी कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आज कोई राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की याचिका को त्रुटिपूर्ण बताते हुए कहा कि इसे आज लिस्टिंग के लिए नहीं भेजा जा सकता है। अब याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है।

इधर, प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम के खिलाफ फ्रेश लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। ऐसे में चिदंबरम के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी खुलकर चिदंबरम के समर्थन में उतर आए हैं। प्रियंका का कहना है कि सरकार चिदंबरम का चरित्र हनन कर रही है।

जस्टिस रमन्ना ने उन्हें CJI के पास जाने को कहा। CJI मामले की सुनवाई करेंगे। अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मामले सेे जुड़े लाइव अपडेट्स- ईडी ने चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ईडी, सीबीआई और बिना रीढ़ के मीडिया के कुछ धड़ों का इस्तेमाल कर रही है ताकि चिदंबरम का चरित्रहनन किया जा सके।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के अयोध्या विवाद की सुनवाई में जुटे होने के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम की अंतरिम जमानत से संबंधित मामले में फिलहाल राहत नहीं मिल सकी है।

कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए चिदंबरम का बचाव करते हुए इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही कहा कि वे सब उनके साथ खड़े हैं।

-CBI और ED की टीमें बुधवार सुबह तीसरी बार चिदंबरम की तलाश में उनके घर पहुंची, लेकिन वे नहीं मिले। इससे पूर्व मंगलवार देर रात सीबीआई के अधिकारियों ने चिदंबरम के घर के बाहर नोटिस चिपका दिया था। नोटिस में अगले 2 घंटे के अंदर पेश होने के लिए कहा गया, लेकिन वे पेश नहीं हुए।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पी. चिदंबरम पर हुई कार्रवाई को लेकर भाजपा पर टिप्पणी की है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि ‘भारत, मोदी सरकार द्वारा सबसे खराब प्रतिशोध का गवाह बन रहा है, क्योंकि भाजपा एक पुलिस राज्य चला रही है। जज ने 7 महीने के लिए फैसला सुरक्षित रखा और रिटायरमेंट से 72 घंटे पहले सीबीआई / ईडी को छापे के लिए भेजा। एक सम्मानित पूर्व वित्तमंत्री इसके शिकार हैं।

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को गिरफ़्तार करने की कल रात से जो भी कोशिश हो रही हैं, मैं उसकी निंदा करता हूं।

जानिये, क्या है INX मीडिया केस?
आइएनएक्स मीडिया केस साल 2007 में आइएनएक्स मीडिया को मिले पैसों के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) से मंजूरी मिलने से जुड़ा हुआ है। 305 करोड़ रुपये के इस हाई प्रोफाइल घोटाले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का भी नाम शामिल है। सीबीआई और ईडी केस में जांच कर रही है कि कैसे पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को 2007 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से आईएनएक्स मीडिया के लिए मंजूरी मिल गई थी, जबकि उस वक्त वित्त मंत्री खुद उनके पिता पी. चिदंबरम थे। सीबीआई और ईडी की जांच में ये पता चला कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से मंजूरी दिलाने के लिए आईएनएक्स मीडिया के निदेशक पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी ने पी. चिदंबरम से मुलाकात की थी, जिससे विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से मंजूरी में कोई देरी ना हो।