धारा 370 हटने के 12 दिन बाद जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट हुआ शुरू

Like this content? Keep in touch through Facebook

श्रीनगर: अनुच्छेद 370 हटने के 12 दिन बाद जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों में शनिवार से 2G मोबाइल इंटरनेट शुरू कर दिया गया है। कश्मीर घाटी के 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं शनिवार को बहाल कर दी गईं। इसी के साथ यहां लोगों के फोन पर घंटियां भी बजना शुरू हो गई। 12 अगस्त को राज्य से अनुच्छेद 370 हटाने से पहले ही यहां मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई थी।

जम्मू-कश्मीर के जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ और उधमपुर में यहां स्थिति सामान्य नजर आ रही है। प्रशासन ने इन 5 जिलों में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है।