जानिए, अमेरिका द्वारा सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के बाद सलाहुद्दीन ने किया ये बड़ा खुलासा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना पाकिस्तान में छुपे सैयद सलाहुद्दीन ने ये कबूला है कि भारत में होने वाले आतंकी हमलों के पीछे उसका हाथ है।

सलाहुद्दीन ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ये ये बात कही है। इस कुख्यात आतंकी ने कबूल किया है पाकिस्तान से हम अलगाववादियों को फंड भेजते हैं क्योंकि हमें कश्मीर चाहिए।

सलाहुद्दीन का बयान उस वक्त आया है जब अमेरिका ने उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है। ट्रंप और पीएम मोदी की नजदीकी और अमेरिका द्वारा सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

हाल ही में अमेरिका पर कश्मीर मामले को लेकर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का भी आरोप लगाया। वहीं अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटा है।

अमेरिका जहां आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के मूड में तो है ही साथ ही उसने दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करने के लिए बातचीत का भी पक्षधर है।

दरअसल, अमेरिका के बैन के बाद ये साफ हो गया है कि सलाहुद्दीन पर इसके बाद और शिकंजा कसता दिख रहा है। बैन के बाद अब अमेरिकी लोगों का सलाहुद्दीन के साथ किसी तरह का वित्तीय लेनदेन करना बंद हो जाएगा। साथ ही उसकी अमेरिका में सभी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।