‘बलिदान बैज’ विवाद के बाद बल्ले से जवाब देने पहली बार मैदान में उतरेंगे धोनी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बलिदान बैज से उठे विवाद से बाहर निकलकर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले  ICC विश्व कप मुकाबले में जीत और आत्मसम्मान के लिए लड़ेगी। ‘बलिदान बैज’ विवाद से बाद धोनी आज पहली बार मैदान में उतरेंगे, इस बात पर सभी की नजरें लगी हुई है कि क्या आज वह अपने बल्ले से रनों की बारिश कर इसका जवाब देंगे?

भारत ने इस विश्व कप में अपना अभियान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के साथ शुरू किया था लेकिन इस पर धोनी के विकेटकीपिंग दस्तानों पर लगे भारतीय सेना के बलिदान बैज को लेकर उठे विवाद ने ग्रहण लगा दिया।

BCCI  ने इस विवाद में आईसीसी से इस मामले में लचीलापन दिखाने की अपील की थी लेकिन ICC  ने भारतीय बोर्ड का आग्रह सिरे से ठुकरा दिया था। अब धोनी अपने दस्तानों के साथ तो खेलेंगे लेकिन उन्हें इस चिन्ह को ढंकने के लिए उस पर बैज लगाना होगा।

विश्व की नंबर दो टीम भारत और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच बहु प्रतीक्षित मुकाबले से 48 घंटे पहले यह विवाद विश्व कप पर छाया रहा और मामला इतना तूल पकड़ गया कि भारतीय खेल मंत्री किरन रिजिजू को इस मामले में बयान देना पड़ गया।

अब यदि धोनी आज मैच में इन दस्तानों के साथ उतरते हैं तो उन्हें आईसीसी की फटकार का सामना करना पड़ेगा। रविवार को मैच शुरू होने पर भारत के क्षेत्ररक्षण करते समय सभी निगाहें धोनी के दस्तानों पर रहेंगी कि वह बलिदान के चिन्ह को किस तरह ढंक कर आते हैं।