भारत की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत, टीम इंडिया ने जीती लगातार 7वीं सीरीज

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने किवी टीम को 6 रनों से मात देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। यह भारत की लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत है। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर कोलिन मुनरो (75 रन) ने और कप्तान केन विलियमसन ने 64 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

लेकिन इन दोनों के बाद बल्लेबाजी करने आये पहले वनडे के हीरो टॉम लेथम (65 रन) ने जबरदस्त और जुझारू पारी खेली लेकिन न्यूजीलैंड की नैया को जीत के पार नहीं लगापाए। भारत की तरफ सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने लिए, उन्होंने तीन विकेट झटके, वहीं चहल ने भी 2 विकेट लिए, भुवनेश्वर कुमार एक विकेट झटका।

इससे पहले रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के शतक और दोनों के बीच रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को छह विकेट पर 337 रन बनाए। रोहित (147) और कोहली (113) ने दूसरे विकेट के लिए 230 रन की साझेदारी की और वनडे क्रिकेट में चार दोहरी शतकीय साझेदारी करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बनी। रोहित ने 138 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और दो छक्के जड़े जबकि कोहली ने 106 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा।

न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सेंटनर ने 58, एडम मिल्ने ने 64 जबकि टिम साउथी ने 66 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर चल रही है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टिम साउथी ने जल्द ही शिखर धवन (14) को मिड ऑफ पर कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच कराकर मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित और कोहली ने इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों 35 से अधिक ओवर तक सफलता से महरूम रखा।

कोहली ने साउथी पर चौके के साथ खाता खोला जबकि रोहित ने एडम मिल्ने का स्वागत मिडविकेट पर छक्के के साथ किया। रोहित और कोहली को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने बिलकुल भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 53 रन तक पहुंचाया। रोहित ने बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर पर भी दो चौके मारे और कोलिन डि ग्रैंडहोम पर एक रन के साथ 52 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी 24वें ओवर में पूरी हुई।

यह इन दोनों के बीच 12वीं शतकीय साझेदारी है और भारतीय वनडे क्रिकेट में इन दोनों से अधिक शतकीय साझेदारी सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (23) तथा तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग (13) के नाम दर्ज हैं। रोहित ने सेंटनर पर छक्के के साथ वनडे क्रिकेट में 165वीं पारी में 150 छक्के पूरे किए। वनडे क्रिकेट में उनसे तेज 150 छक्के सिर्फ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने जड़े हैं जिन्होंने 160 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने सेंटनर की गेंद पर एक रन के साथ 59 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

रोहित ने साउथी की गेंद पर एक रन के साथ 106 गेंद में इस साल का पांचवां और कॅरियर का 15वां शतक पूरा किया। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के पारी के 36वें ओवर में तीन चौकों के साथ 17 रन बटोरते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। कोहली पारी के दौरान 83 रन पूरे करते ही सबसे तेजी से 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 194वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (205 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा। वह इस पारी के दौरान 2017 में 2000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

रोहित हालांकि सेंटनर की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में लांग आफ पर साउथी को कैच दे बैठे। कोहली ने सेंटनर की गेंद पर एक रन के साथ 96 गेंद में 32वां शतक पूरा किया। हार्दिक पंड्या (08) हालांकि अगली गेंद पर लांग आफ पर साउथी को कैच दे बैठे। कोहली ने साउथी पर चौके के साथ 47वें ओवर में टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर लांग आफ पर विलियमसन को कैच दे बैठे। महेंद्र सिंह धोनी (25) और केदार जाधव (18) ने अंत में कुछ अच्छे शाट खेले।