वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी के मकसद से उतरेगी टीम इण्डिया

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला में पहला मैच बड़े अंतर से गंवाने के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम शनिवार को जब राष्ट्रीय राजधानी स्थित फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेलने उतरेगी तो उसका मकसद जीत के साथ सीरीज में वापसी करना रहेगा।

दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम कोच्चि एकदिवसीय में मिली 124 रनों की बड़ी जीत से बेहद उत्साहित है और कोटला में भी उन्हें बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी।

ईसी के साथ वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के शेष वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। चोटिल मोहित शर्मा के स्थान पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टीम में शामिल होंगे। बीसीसीआई ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। सीरीज का अगला वनडे 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इशांत शर्मा इसी साल हुए इंग्लैंड टूर पर चोटिल हुए थे। उन्होंने इंग्लैंड में खेले कुल तीन टेस्ट मैचों में 27.21 के औसत से 14 विकेट चटकाए थे। उनका बेस्ट प्रदर्शन 74 रन देकर 7 विकेट लेने का रहा था।

हालांकी, वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को जब टीम इंडिया फिरोजशाह कोटला में दूसरा वनडे खेलने उतरेगी तो जिस एक खिलाड़ी पर सबकी नजर होगी वो है विराट कोहली। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में फिसड्डी साबित हुए विराट का बल्ला पिछले 8 वनडे मैचों में भी खामोश रहा। वनडे में 50 से अधिक की औसत से खेलने वाले विराट के बल्ले से इस दौरान केवल 109 रन बने हैं।

विराट काफी समय से ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं और इस मैच से फॉर्म में वापस आने का उनके पास अच्छा मौका होगा। विराट के इस मैच से फॉर्म में वापसी की बात इसलिए हो रही है क्योंकि मौजूदा भारतीय टीम में वो ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कोटला में शतक लगाया है। 2011 में इंग्लैड के खिलाफ विराट ने इस मैदान पर नाबाद 112 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले वनडे को 124 रनों के बड़े अंतर से गंवाने के बाद अब टीम इंडिया की जहां कोटला में जीत के साथ सीरीज में वापसी करने पर नजर होगी वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम कोच्चि एकदिवसीय में मिली बड़ी जीत से बेहद उत्साहित है और कोटला में भी उन्हें बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी।

वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना दिया। मजेदार यह है कि फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भी सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही नाम है। वेस्टइंडीज ने यह रिकॉर्ड 2011 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड्स जैसी हल्की टीम के खिलाफ बनाया था।

भारतीय टीम के लिहाज से देखें तो भारत कोटला के मैदान पर 2005 के बाद से कोई मैच नहीं हारा है। तब से भारतीय टीम ने इस मैदान पर सात मैच खेले हैं, जिसमें पांच में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच रद्द हो गया और एक मैच बेनतीजा रहा है।