ICC WORLD CUP 2019: इंडिया टीम ने 96 रन से जीता मुकाबला

Like this content? Keep in touch through Facebook

मंगलवार को भारतीय टीम और बांग्लादेश वर्ल्ड कप का अपना दूसरा अभ्यास मैच खेला। जिसमें भारतीय टीम ने 96 रन से मैच आसान जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम टॉस हारने के बाद उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया गया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

इस मैच में भी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने कुछ कमाल नहीं दिखा सके और साथ ही साथ विजय शंकर भी फ्लॉप रहे। लेकिन इस सब के बावजूद भी केएल राहुल और एमएस धोनी ने शतकीय पारी खेली। जिसके बदौलत भारतीय टीम ने 360 रन का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा।

जानिये, चेल्सी स्टार फुटबॉलर डेविड लुईज ने इस तरह उतारा विराट कोहली का कर्ज

इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने शुरुआत अच्छी दी उनके सलामी बल्लेबाज लिटन दास और सौम्य सरकार ने अच्छी बल्लेबाजी करके शुरुआत अच्छी दी। लेकिन बुमराह के एक ही ओवर में दो विकेट लेने से मैच में एक नया मोड़ आ गया। इसके बाद मुशफिकुर ने एक बार फिर उम्मीद जताई और 90 रन की पारी खेली। लेकिन इस सब के बावजूद भी कुलदीप यादव और चहल के गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ज्यादा देर तक टिक ना सकी और 50 ओवर में 262 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई और भारत ने इसे 96 रन से जीत लिया।