भारत को माना जा रहा है बायोटेक के क्षेत्र में अवसरों की भूमि : PM मोदी

Like this content? Keep in touch through Facebook

Biotech Start-up Expo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो (Biotech Start-up Expo) का उद्घाटन किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो भारत के बायोटेक सेक्टर के ग्रोथ का प्रतिबिंब है. बीते 8 साल में भारत की बायो इकोनॉमी 8 गुना बढ़ गई है. 10 अरब डॉलर से 80 अरब डॉलर तक हम पहुंच चुके हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘ दुनिया में हमारे IT professionals की स्किल और इनोवेशन को लेकर Trust नई ऊंचाई पर है. यही Trust, यही Reputation, इस दशक में भारत के Biotech sector, भारत के bio प्रोफेशनल्स के लिए होते हम देख रहे हैं.

भारत biotech के क्षेत्र में अवसरों की भूमि

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को biotech के क्षेत्र में अवसरों की भूमि माना जा रहा है. उन्होंने इसके पांच बड़े कारण भी बताए. उन्होंने कहा इसका पहला कारण- Diverse Population, Diverse Climatic Zones, दूसरा- भारत का टैलेंटेड Human Capital Pool, तीसरा- भारत में Ease of Doing Business के लिए बढ़ रहे प्रयास, चौथा- भारत में लगातार बढ़ रही Bio-Products की डिमांड और पांचवा कारण भारत के बायोटेक सेक्टर यानि आपकी सफलताओं का Track Record. है.

स्टार्टअप्स में निवेश करने वालों की संख्या में 9 गुना की वृद्धि

उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में हमने अटल इनोवेशन मिशन, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जो भी कदम उठाए हैं, उनका भी लाभ बायोटेक सेक्टर को मिला है. स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत के बाद हमारे बायोटेक स्टार्टअप्स में निवेश करने वालों की संख्या में 9 गुना की वृद्धि हुई है. 2014 में हमारे देश में हमारे देश मे जहां सिर्फ 6 बायो इंक्यूबेटर्स थे, वहीं आज इनकी संख्या बढ़कर 75 हो गई है. 8 साल पहले देश में 10 बायोटेक प्रोडक्ट थे, आज इनकी संख्या 700 से अधिक हो गई है.

पेट्रोल में इथेनॉल की 10 प्रतिशत ब्लेंडिंग का टारगेट किया हासिल

पीएम मोदी ने कहा कि हाल में ही हमने पेट्रोल में इथेनॉल की 10 प्रतिशत ब्लेंडिंग का टारगेट हासिल किया है. भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग का टारगेट भी 2030 से 5 साल कम करके 2025 कर लिया है. ये सारे प्रयास, बायोटेक के क्षेत्र में रोजगार के भी नए अवसर बनाएंगे.