रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

Like this content? Keep in touch through Facebook

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में अपने दूसरे मुकाबले में भारत में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है।

लंदन के ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। भारत की तरफ से शिखर धवन और रोहित शर्मा ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पहले विकेट के रूप में 23 वें ओवर में जब 70 गेंदों में 57 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हुए तब टीम का स्कोर 127 रन पहुंच चुका था। इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। पिछले मैच के खराब प्रदर्शन की भरपाई करते हुए दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। शिखर धवन ने शानदार शतक बनाया और 117 रनों की पारी खेली। उसके बाद 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए बाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आए और उन्होंने 27 गेंदों में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके आउट होने के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए आए। इस बीच विराट कोहली एक छोर संभाले हुए थे और उन्होंने अपने कैरियर का 50 वां अर्धशतक जमाया। विराट ने शानदार 82 रनों की पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी 14 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। आख़री ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए केएल राहुल ने 3 गेंदों में एक छक्का और 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए और टीम का स्कोर 350 के ऊपर पहुंचाया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवरों में 316 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 69, डेविड वार्नर ने 56, एरॉन फिंच ने 36, उस्मान ख्वाजा ने 42 और कैरी ने 55 और मैक्सवेल ने 28 बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर और बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए। चहल को दो विकेट मिले और दो खिलाड़ियों को भारत ने रन आउट किया। शिखर धवन को उनके शानदार शतक के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। भारत का अगला मुकाबला 13 जून को ट्रेंटब्रिज में न्यूजीलैंड से होगा।