भारत ने रचा एक और इतिहास भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया

Like this content? Keep in touch through Facebook

जब कभी भी भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खेलने के लिए जाती है तो यह तय होता है कि ऑस्ट्रेलिया ही वह सीरीज जीतेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को उसके अपने घर में हराना बहुत ही मुश्किल है.

अगर बात करें आज तक के इतिहास की तो 1977-78 में जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया गयी थी तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 मैच हराए थे, वरना यह record रहा है कि भारत मुश्किल से एक ही टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पाया है.

लेकिन 2018 के इस टूर पर भारत की टीम करामात दिखा रही है. 5 मैचों की इस सीरीज में भारत ने Brisbane में खेले गए पहले मैच को अपने नाम कर लिया. कांटे की टक्कर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से मात दी. वही दूसरा मैच भले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा लेकिन, तीसरे मैच में फिर से भारत ने शानदार वापसी की और मैच को अपने नाम किया और एक और खुबसूरत जीत हासिल कर 40 सालों के बाद 2 मैच जीत कर कोहली की युवा पलटन ने इतिहास रच दिया. आप को बता दें की भारत ने इस सीरीज का पहला मैच जीत कर भी इतिहास रचा था. ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को सीरीज का पहला मैच हराया था. आगे के बचे हुए मैचों में भारत का करामात दिखाती है. देखना होगा.