IND vs PAK:अहमदाबाद में टीम भारत ने वर्ड कप में पाकिस्तान को आठवीं बार हराकर बनाया रेकॉर्ड

Like this content? Keep in touch through Facebook

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. यह मैच 7 विकेट से भारत के नाम रहा. भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार हराया. इस बार टीम इंडिया ने अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा.

इस मैच में टीम भारत बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में टॉप क्लास दिखी. पहले गेंदबाज़ों ने कहर बरपाया. फिर रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी ने एकतरफा मुकाबला भारत की झोली में डाला.

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए बाबर आज़म ने 50 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.

वहीं भारत की ओर से गेंदबाज़ी में कुल चार गेंदबाज़ों ने 2-2 विकेट चटकाए, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा शामिल रहे.

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 6-6 चौके और छक्के शामिल रहे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद रहते हुए 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53* रन स्कोर किए. अय्यर ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई और अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान दूसरे एंड पर केएल राहुल उनके साथ 19* रन बनाकर नाबाद रहे.

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में 1992 में पहली भिड़ंत हुई थी, जब से अब तक दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार भारत ने ही जीत अपने नाम की है.