पतियों को पीटने में गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ की ‘बेगम’ सबसे आगे

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आपको बता दें कि पीड़ित सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी होते हैं। जी हां! इस बात का खुलासा यूपी पुलिस के आपातकालीन सेवा डॉयल 100 ने किया है। अपने एक वर्ष पूरे होने पर डॉयल 100 ने जो आंकड़े सार्वजनिक किए हैं वह आश्चर्यजनक हैं।

डॉयल 100 के मुताबिक बीते वर्ष 6,646 कॉल्स पुलिस को ऐसी मिली हैं जिसमें पति अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगा रहा था। वहीं, वैवाहिक घरेलू झगड़ों से जुड़े 1.53 लाख शिकायते डॉयल 100 को दी गई यानि लगभग 419 शिकायतें इस तरह की डॉयल 100 को प्रतिदिन मिलीं।

UP पुलिस की डॉयल 100 सेवा ने ये सारी जानकारियां UP-100 के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर साझा की। इस एक साल में 7 लाख शिकायते घरेलू लड़ाई झगड़ों से जुड़ी मिलीं और 43 लाख कॉल्स इमरजेंसी सेवाओं के लिए यूपी-100 को मिलीं।

रिकॉर्ड्स के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई। इनमें लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, इलाहाबाद और आगरा शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा शिकायत यूपी-100 के माध्यम से गोरखपुर कोतवाली (सिटी) के थाना क्षेत्राधिकारी में मिली।

जानिए ये चौकाने वाले आकड़े हैं ये:
इन जानकारियों को साझा करते हुए UP-100 के ADG आदित्य मिश्रा ने कहा कि महिला के प्रति होने वाले अपराधों को रोकना पुलिस की प्राथमिकता है लेकिन यह बात भी आश्चर्यजनक है कि पिछले एक साल में 6,500 से ज्यादा लोगों ने अपनी पत्नियों से खुद को बचाने के लिए यूपी-100 से सहायता मांगी।