बिहार 12th बोर्ड रिजल्ट: 654 स्कूलों में 0% रिजल्ट

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड के नतीजे आ चुके और इसी साथ रिजल्ट को लेकर हैरान कर देने वाली बातें सामने आ रही है। जहां बिहार बोर्ड के 65 फीसदी बच्चे जहां फेल हो गए हैं, वहीं 38 में 10 जिलों के चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं।

प्रभात खबर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कुल 3027 स्कूल-कॉलेजों के 12 लाख 40 हजार 168 परीक्षार्थी इस बार इंटर की परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन, इनमें से 654 स्कूल-कॉलेजों का रिजल्ट 0% है। इन स्कूल-कॉलेजों से हजारों छात्र इस बार इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन इनमें से कोई पास नहीं हो सका।

0% रिजल्ट वाले ये स्कूल-कॉलेज नालंदा, वैशाली, रोहतास, सहरसा, दरभंगा, पूर्णिया, मधेपुरा, बांका, कैमूर, अररिया जिलों के हैं। बापू स्मृति गणेश प्लस टू हाइस्कूल, गया से आर्ट्स में 67 परीक्षार्थी शामिल हुए। लेकिन, इनमें से एक भी पास नहीं हो सका। यही हाल राम प्रसाद हाइस्कूल, सीतामढ़ी का भी है। इस स्कूल से इंटर आर्ट्स में 34 परीक्षार्थी शामिल हुए, पर सभी फेल हो गए।

इंटर के खराब रिजल्ट को लेकर बिहार बोर्ड भले ही छात्रों की क्वालिटी पर सवाल उठा रहा हो, लेकिन बोर्ड का खुद का गणित भी गड़बड़ है। बिहार बोर्ड ने अंकों की गिनती में कई तरह की गड़बड़ियां की हैं। किसी के मार्क्सशीट पर अंकों को गलत जोड़ा गया है, तो किसी के मार्क्सशीट में एबसेंट लिख दिया गया है।