हरकत में आया आईआईटी प्रशासन सुरक्षा कर्मी हुऐ मुस्तैद

Like this content? Keep in touch through Facebook

iitk-impactकानपुर । ‘‘आईआईटी की सुरक्षा में हो रही भारी चूक’’ शीर्षक से विगत 17 मार्च को प्रशारित खबर को संज्ञान लेते हुऐ आईआईटी (भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान)  प्रशासन नें सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिऐ हैं। हाईअलर्ट के बावजूद शहर के विश्वस्तरीय तकनीकी संस्थान आईआईटी (भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान) की सुरक्षा में भारी चूक हो रही थी। जिसकी खबर ‘‘आज की आवाज़ ’’ ने प्रमुखता से प्रसारित की थी।

खबर है कि आईआईटी मुख्य द्वार से ही सुरक्षा कर्मी तैनात है और हर आते-जाते वाहनों की जांच की जा रही है कल जब स्वयं सेवियों की टीम के सदस्य अंकुर कटियार, संजय कटियार आइआईटी पहुचे तो वहां हर वाहन की गहनता से जांच  की जा रही थी। बिना आईडी प्रूफ के ऐण्ट्री पर रोक लगा दी गई है। चैपहिया वाहनों की डिग्गी आदि को खुलवाकर देखा जा रहा था। दुपहिया बाहनों में ले जा रहे लोगों के सामान की भी जांच की जा रही थी।सुरक्षा कर्मियों के पास मिरर सहित मैटल डिटैक्टर भी थे।