JEE ई एडवांस का रिजल्ट जारी, जानने के लिए यहां करें क्लिक

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : IIT में नामांकन के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (JEE) एडवांस का रिजल्ट रविवार को IIT कानपुर ने जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं पहला स्थान पंचकुला के प्रणव गोयल ने प्राप्त किया है, जिन्हे 360 में से 337 अंक मिले हैं।

बता दें कि JEE एडवांस 2018 की परीक्षा 20 मई को हुई थी। एडवांस के रिजल्‍ट की रैंकिंग के आधार पर ही देश के 23 आइआइटी संस्थानों में नामांकन होगा। JEE एडवांस पेपर वन में 1,57,496 तथा पेपर टू में 1,55,091 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दोनों पेपर में शामिल परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया है।

1,60,716 छात्र-छात्राओं ने किया था रजिस्ट्रेशन

एडवांस के लिए इस साल 1,60,716 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। पिछले साल 1,72,024 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल लगभग 70, 000 अभ्यर्थियों ने JEE मेन में क्वालीफाई करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। 2016 में JEE एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,55,948 थी। JEE एडवांस में 2016 में 36,566 तथा 2017 में 50,455 अभ्यर्थी क्वालीफाई किए थे।

15 जून से शुरू होगा सीट चुनने की प्रक्रिया
रिजल्ट के बाद 15 जून से कॉलेजों में सीट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के सफल परीक्षार्थी 18 जून के बाद कॉलेज चुन पाएंगे। देश भर में सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहला अलॉटमेंट 27 जून को करेगी। इसके पहले सीट की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून है।