ट्रेन का रिज़र्वेशन कराने जा रहे हैं, जरुर पढ़े ये खबर

Like this content? Keep in touch through Facebook

जयपुर, राजस्थान : त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलने की मिलीजुली उम्मीदे इस बार नजर आ रही है। जयपुर से दक्षिण और पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में दिवाली से पहले अधिकांश सीटें फुल हो चुकी है, तो कुछ ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी वेटिंग लिस्ट तीन सौ के भी पार पहुंच गई है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में जयपुर से होकर गुजरने वाली गाड़ियों में त्योहारी सीजन में लंबी दूरी वाली गाड़ियों को छोड़कर शेष ट्रेनों में बुधवार सुबह तक आरक्षण कराने वाले यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकती है।

बुधवार सुबह तक जयपुर से मुंबई जाने वाली जयपुर- मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में आगामी 26 से 31 अक्टूबर तक शयनयान श्रेणी में कंफर्म सीट उपलब्ध रही तो थर्ड एसी श्रेणी में सफर करने वालो को भी जयपुर से 27-31 अक्टूबर तक कंफर्म सीट मिल रही है।

इसी तरह सप्ताह में केवल बुधवार को जाने वाली जयपुर बांद्रा टर्मिनस गाड़ी में स्लीपर श्रेणी में तीन सौ से ज्यादा व थर्ड एसी में आज सौ से ज्यादा सीटे खाली चल रही हैं।

दक्षिण व पूर्वोत्तर वाली गाड़ियों में ज्यादा भार जयपुर से हावड़ा, चैन्नई, गुवाहाटी, पुणे, मैसूर, एर्नाकुलम आदि ट्रेनों में कंफर्म सीटों को लेकर मारामारी मच रही है।

लंबी दूरी वाली ट्रेनो में से अधिकांश का संचालन नियमित नहीं होकर सप्ताह में दो-तीन दिन होने व यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन नहीं मिलने से ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलने की उम्मीद त्योहार पर कम है।

त्योहार पर ट्रेनों में संभावित यात्रीभार को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा समीक्षा के बाद ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की उम्मीद भी जताई जा रही है।