जानिये, क्रिकेट मैदान के ऊपर से उड़ने वाले बैनर लगे विमान को रोकने के लिए ICC ने बनाया यह प्लान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से तीन हवाई जहाज एक के बाद एक निकले जिन पर राजनीतिक संदेश लिखे हुए थे। पहले हवाई जहाज निकला, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था और उस बैनर पर लिखा था- ‘कश्मीर के लिए न्याय’। अब मैच के दौरान आसपास के इलाके को नो प्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा।

इसी के बाद एक और हवाई जहाज निकला जिस पर एक और बैनर लगा हुआ था और उस पर लिखा था- ‘भारत नरसंहार बंद करो और कश्मीर को आजाद करो’। इन दोनों विमानों के बाद एक और विमान स्टेडियम के ऊपर से गुजरा जिसके बैनर पर लिखा था कि भारत में मॉब लिंचिंग बंद की जाए।

विमान ने हर बार बार मैदान के करीब चार-चार चक्कर लगाए। तीन बार यह घटना तब हुई जब भारतीय टीम मैदान में फील्डिंग कर रही थी और दोबार तब जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी। यह मैच पाकिस्तानियों से भरे शहर ब्रेडफोर्ड के बगल में बसे लीड्स के हेडग्ले क्रिकेट मैदान में खेला गया।

इस घटना के बाद BCCI ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। BCCI ने ICC से इस मामले को लेकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इसी मामले को लेकर BCCI के आधिकारी ने कहा, ‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

इसे लेकर ICC काफी सख्त नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार ICC ने इस संबंध में मैनचेस्टर तथा बर्मिंघम की पुलिस से बात की। पुलिस ने ICC को भरोसा दिलाया है कि वह इन दो शहरों के स्टेडियम के आसपास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित करेगा। ICC ने कहा अगर इस तरह की घटना को सेमीफाइनल में दोहराई जाती है, तो यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण होगा। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले है।’

वहीं, ICC की तरफ से कहा गया है कि हम इस घटना के दोबारा होने से बेहद निराश हैं। हम विश्व कप के दौरान किसी भी तरह के राजनीतिक संदेशों की निंदा करते हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने इस तरह के राजनीतिक विरोधों को रोकने के लिए देश भर की पुलिस के साथ काम किया है। पश्चिमी यॉर्कशायर पुलिस ने पिछली घटना के बाद हमें आश्वासन दिया था कि यह दोबारा नहीं होगा, इसलिए हम बहुत ज्यादा असंतुष्ट हैं। हालांकि, पिछली घटना के बाद आइसीसी ने कहा था कि लीड्स एयर ट्रैफिक मामले की जांच करेगा।

आपको बता दें कि इसी तरह 29 जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इसी मैच में भी स्टेडियम के ऊपर से एक हवाई जहाज निकाला था जिस पर बलूचिस्तान के लिए न्याय के नारे का बैनर लटका हुआ था।