ICC T20 रैंकिंग में भी विराट कोहली ने टॉप 10 में बनाई अपनी जगह

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली, जेएनएन: बुधवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज T20 सीरीज का समापन हो गया। इस हाईवोल्टेज सीरीज को खत्म होने के बाद ICC ने लेटेस्ट T20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी कर दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लंबी छलांग लगाकर फिर से टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में नाबाद 94 रन, दूसरे मैच में 19 रन और तीसरे मैच में फिर से नाबाद 70 रन की तूफानी पारी खेलकर विराट कोहली ने आइसीसी टी20 रैंकिंग में 5 पायदानों की छलांग लगाई है। इस सीरीज से पहले विराट कोहली 15वें स्थान पर थे, लेकिन अब वे टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। विराट कोहली की मौजूदा ICC T20 रैंकिंग 10 है।

ICC टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में पहले पायदान पर चले रहे विराट कोहली ने अब टी20 रैंकिंग में भी टॉप 10 में जगह बना ली है। मौजूदा समय में केवल विराट कोहली ही दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनकी टेस्ट, वनडे और टी20 रैंकिंग टॉप 10 में है। वहीं, रोहित शर्मा इस मामले में पिछड़ गए हैं, क्योंकि वे टेस्ट में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। हालांकि, वनडे और टी20 में वे टॉप 10 में बने हुए हैं।

इस तीन मैचों की सीरीज से पहले विराट कोहली 15वें पायदान पर थे, लेकिन सीरीज के बाद वे 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि रोहित शर्मा 8वें पायदान पर थे वे एक पायदान खिसककर 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा केएल राहुल 9वें नंबर पर विराजमान थे, जो अब तीन पायदानों की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।