COVID-19 संकट के दौरान 57 जरूरतमंद क्रिकेटरों की मदद करेगा ICA

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर संघ (ICA) 78 लाख रुपए जुटाने में सफल रहा और अब 57 जरूरतमंद क्रिकेटरों को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुए संकट में वित्तीय मदद मुहैया कराएगा। आईसीए की योजना पहले 25 से 30 पूर्व खिलाड़ियों की मदद करने की थी जिन्हें इस स्वास्थ्य संकट के कारण आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संघ के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा, ‘हम 20 से 25 क्रिकेटरों की मदद करने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन साथी क्रिकेटरों की मदद से हम 57 क्रिकेटरों को सहायता करने में सफल रहे।’

इस 24 क्रिकेटरों की नई सूची में नेत्रहीन क्रिकेटर शेखर नायक भी शामिल हैं जिन्हें 2017 में पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया था। इसमें पूर्व खिलाड़ियों की तीन विधवाए भी शामिल हैं। इसमें तीन वर्गों में आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी जिसमें ए वर्ग में एक लाख रुपए, बी वर्ग में 80,000 रुपए और सी वर्ग में 60,000 रुपए दिए जाएगे।

उन खिलाड़ियों की मदद की जाएगी जिनके पास नौकरी नहीं है और उन्हें बीसीसीआई या उनके संबंधित राज्य संघों से पेंशन नहीं मिल रही। महान क्रिकेटर जैसे सुनील गावस्कर और कपिल देव ने वित्तीय योगदान किया है। भारत में खिलाड़ियों के पहले संघ आईसीए से 1750 पूर्व क्रिकेटर पंजीकृत हैं।