भारतीय वायुसेना ने सीडीएस हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश दिए : राजनाथ सिंह

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद को दिए अपने बयान में कहा कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की मौत हो गई थी। रक्षा मंत्री ने कहा कि जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना का जांच दल बुधवार को वेलिंगटन पहुंचा था और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जनरल रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा और अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार भी सम्मान के साथ किया जाएगा। वहीं, उन्होंने लोकसभा में एम-17 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में 13 लोगों की मौत पर दो मिनट का मौन भी रखा।