गुजरात के साबरकांठा में पार्सल खोलते ही जोरदार धमाका, पिता और बेटी की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

साबरकांठा के वडाली के वेदा गांव में ऑनलाइन पार्सल ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई। घटना में अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑनलाइन ऑर्डर किए गए बिजली के सामान में विस्फोट होने से एक 11 वर्षीय लड़की और एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल के आसपास अफरा-तफरी मच गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, वडाली तालुका के वेद गांव में एक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक आइटम का ऑनलाइन ऑर्डर किया था। जिसका पार्सल आया था। पार्सल खुलते ही जोरदार धमाका हुआ। पार्सल खोलने वाले एक 30 वर्षीय व्यक्ति और एक 11 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक और जिला एलसीबी सहित वडाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की आगे की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट इतना तगड़ा था कि पार्सल खोलने वाले युवक की कलाई उड़ गई। इतना ही नहीं, जब डॉक्टरों ने एक्स-रे किया तो उन्हें तारों में लोहे के टुकड़े मिले। जैसे सीने में गोली मारी गई हो। इस घटना में युवक और किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या परिवार ने यह सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था।