जानिए, Whatsapp पर गलती से भेजे गये मैसेज को कैसे करें अनसेंड

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन है और गांव-गांव तक व्हाट्सएप और फेसबुक बहुत ज्यादा यूज होने लगे है। लेकिन ये खबर उन लोगों के लिए है जो व्हाट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल करते है और कभी-कभी उनके साथ ऐसा होता है कि वो मैसेज भेजना किसी को चाहते हैं मगर भेज किसी और को देते है।

हालांकि ऐसा तभी होता है जब आप कई लोगों से चेट कर रहे हो। अब सवाल यह है कि अगर आप गलती से किसी को अपना पर्सनल मैसेज कर दे तो आप जवाब क्या दोगे ? ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मगर डरिए मत आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप अपने भेजे गए मैसेज को अनसेंड कर सकते है।

जानिए कैसे करें मैसेज को अनसेंड
1. अगर आपने किसी को गलती से मैसेज भेज दिया तो सबसे पहले अपना डाटा बंद कर दें। हालांकि यह काम आपके बहुत तेजा से करना होगा।
2. अगर आप डाटा बंद करने से चूक जाते है तो ऐसे में मैसेज सेंड होते समय मैसेज के कोने में बने क्लॉक साइन पर टैप करें। इससे मैसेज अनसेंड हो जाएगा।
3. ध्यान रहे कि अगर गलती से किसी को मैसेज भेज दिया है तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। ऐसे में मैसेज सेंड होने से बच जाएगा। इसके बाद आप ब्लॉक को अनब्लॉक कर सकते है। लेकिन यह ध्यान रहे कि ब्लॉक करने के करीब 30 दिन बाद ही अनब्लॉक करें। क्योंकि व्हाट्सएप एक महीने तक मैसेज रिस्टोर कर सकता है।