गणेश चतुर्थी पर हमले की योजना कर रहे हिजबुल के आतंकी को कानपुर से किया गिरफ्तार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएस ने कानपुर से हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने हमें बताया कि वह अप्रैल 2017 में कश्मीर को प्रशिक्षण के लिए गए थे। 

DGP ने बताया कि जांच में सामने आया कि उसने गणेश चतुर्थी के अवसर पर हमला करने की योजना बनाई थी। डीजीपी ने बताया कि साल 2017 में कश्मीर में ओसामा नाम के व्यक्ति के संपर्क में आया उसके माध्यम से हिजबुल मुजाहिदीन जॉइन किया। इसने किश्तवाड़ से ऊपर पहाड़ के जंगलो में ट्रेनिंग की। यह आतंकी असम का रहने वाला है। यह हिजबुल मुजाहिदीन सक्रिय सदस्य है।

इसके अलावा, DGP ने बताया कि सोशल मीडिया में इसने ak47 लेकर एक फोटो डाली थी। जो फोटो वायरल हुई उस के बाद इसकी तलाश की जा रही थी। आज सुबह 5 बजे एटीएस ने चकेरी थाना क्षेत्र से कानपुर टीम की मदद से आतंकी को कानपुर से गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी के लिए डीजीपी एटीएस पिछले 10 दिन से इस पर काम कर रही थी। डीजीपी ने बताया कि आतंकी की उम्र करीब 47 साल हैं। इसका नाम कमरूज़ज़्मा हैं और यह चकेरी इलाके में रह रहा था। इसके निशाने पर गणेश चतुर्थी था।

गणेश चतुर्थी के दिन आतंकी की हमले करने की योजना थी। इसने कानपुर स्थित एक मंदिर की रेकी की और इसके पास से जिसका वीडीयो भी मिला है। जानकारी के मुताबिक, ATS ने कानपुर से हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार किया है। शुरूआती पूछताछ में आतंकी ने एटीएस को अपना नाम कमरुज्जमा बताया है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ कर रही है। शुरूआती जांच में पुलिस को पता लगा है कि हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी कमरुज्जमा उर्फ डॉ हुरैहा मूल रूप से असम का निवासी है।