त्योहारों पर दिल्ली में हाई अलर्ट , 400 से ज्यादा बड़ी इमारतों और भीड़ भरे बाजारों को निशाना बना सकते हैं आतंकी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली:  आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। खबरों के अनुसार त्योहारों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली में 400 से ज्यादा बड़ी इमारतों और भीड़ भरे बाजारों को निशाना बना सकता है। खूफिया सूचना मिलने के बाद हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।

खबरों के अनुसार दिल्ली के 15 इलाकों में से 8 इलाकों को संवेदनशील करार दिया गया है। रोहिणी, दिल्ली उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, उत्तर, नई दिल्ली, द्वारका, पूर्वी और मध्य में 400 से ज्यादा इमारतें और कुछ बाजारों को आतंकी निशाना बना सकते हैं।

खूफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। खबरों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद और उसके साथी आतंकी संगठन इन इमारतों के पास आत्मघाती हमला को अंजाम दे सकते हैं।

3 मई 2016 को गिरफ्तार किए गए जैश के तीन आतंकवादियों ने दिल्ली पर हमले की साजिशों का खुलासा किया था। इसके बाद जनवरी 2019 को गिरफ्तार जैश आतंकी अब्दुल लतीफ गनी उर्फ उमैर और हिलाल अहमद भट से भी दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग को हमले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थीं।