बंगाल में बारिश से सड़कें बनी नदी, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

Like this content? Keep in touch through Facebook

कोलकाता : देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों भारी बारिश के कारण हालात बिगड़े हुए हैं। कुछ राज्यों में बारिश से राहत तो मिली है लेकिन बाढ़ का पानी अब भी गांवों और शहरों में भरा हुआ है। इस बीच शनिवार को भी पश्चिम बंगाल, दक्षिण भारतीय राज्यों और मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान में बारिश से हालात बिगड़े नजर आए।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जहां लगातार बारिश की वजह एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई है वहीं सड़कें भी तालाब बन गई। कईं इलाकों में पानी भर जाने की वजह से हालात बिगड़ गए हैं। सड़कों पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

वहीं बाढ़ और भारी बारिश से परेशान चेन्नई को अब भी राहत नहीं मिली है और वहां भी लगातार बारिश जारी है। वहीं हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से मंडी जिले के गोहर गांव में भूस्खलन की खबर है साथ ही कांगड़ा में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

 

मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कईं गांवों को मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है। राजस्थान के भी हालात कुछ ऐसे ही हैं और भारी बारिश के कारण सीकर के कईं इलाकों में पानी भर गया।

जम्मू-कश्मीर में भी लगातार भारी बारिश हो रही है और इस वजह से सड़कों पर पानी फर गया है। लगातार बारिश की वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है।

इन राज्यों में है भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, हरयाना, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्यप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तरी, मध्य और पूर्वी राज्यों के ऊपर कम दबाव वाले एरिया में चक्रवाती सर्कुलेशन बना रह सकता है और इसके कारण मध्यप्रदेश, राजस्थान व अन्य राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।