दिल्ली-NCR में भारी बारिश से सड़को ने लिया तालाब का रूप, ट्रेफिक बढ़ा

Like this content? Keep in touch through Facebook

दिल्ली-NCR में आज भी भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से हर जगह जलजमाव हो गया है। गुरुवार तड़के हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली और गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिसका असर यातायात पर पड़ रहा है। बारिश की वजह से कई अंडरपास और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और इस बारिश ने एक बार फिर से सरकार की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी की वजह से कई रास्ते बंद हैं तो कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है। अगर आप दफ्तर के लिए या किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो आपको ये जानने की जरूरत है कि कहां-कहां पानी सड़कों पर घुटनों तक भर गया है और कहां ट्रैफिक क्या रहेगा। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक झिलमिल अंडरपास में पानी भर गया है। सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिसकी कारण यहां पर ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि लाल कुआं, एमबी रोड और रानी झांसी रोड पर भी पानी भर गया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया कि रानी झांसी रोड पर झंडेवालान मंदिर, लाल कुआं (दोनों कैरिजवे) और मा आनंदमयी मार्ग पर डीडी मोटर्स (दोनों कैरिजवे) के पास जलजमाव है।