दिल्ली के तुगलकाबाद गांव में लगी भीषण आग, 1500 झुग्गियां जलकर खाक

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में लगी भीषण आग की चपेट में आकर कई सारी झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। ये आग सोमवार रात को लगी थी। आग लगने के बाद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर इस आग को काबू में किया।

तुगलकाबाद इलाके में कई सारी झुग्गियां बसी हुई हैं और आग लगने की वजह से इस इलाके की 1500 से अधिक झुग्गियां राख हो गई हैं। बताया जा रहा है कि ये आग 2 एकड़ इलाके में फैल गई थी और इसे काबू में लाने के लिए दमकल विभाग को काफी मेहनत करनी पड़ी। भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था।

इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है और सब सुरक्षित हैं। आग लगने के वक्त लोग सो रहे थे। लेकिन जैसे ही आग फैलने लगी लोग तुरंत अपनी झुग्गियों से बाहर आ गए। वहीं जो लोग फंस हुए थे उन लोगों को पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी से बाहर निकाल लिया था। पुलिस के अनुसार इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। आग पर सुबह करीब 3:40 बजे काबू पाया गया। इस हादसे में करीब 1500 झुग्गियां जल चुकीं हैं। जिससे की सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं।

दक्षिण दिल्ली के दमकल विभाग के उप मुख्य दमकल अधिकारी एसएस तुली (SS Tuli, Deputy Chief Fire Officer of South Delhi Zone) ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि सूचना पर पहुंची दमकल की 30 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाया। उन्होंने यह भी कहा है कि झुग्गियों में लगी आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वहीं, दक्षिण दिल्ली के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा (Rajendra Prasad Meena, DCP South East) ने बताया है कि फोन पर उन्हें आग लगने की सूचना करीब 1 बजे के आसपास मिली। वहां पर तत्काल 18-20 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए रवाना किया गया। इसमें किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

बता दें कि पिछले तीन के दौरान दिल्ली-एनसीआर में भीषण आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले शनिवार को गुरुग्राम में सैनिटाइजर और परफ्यूम बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई थी, जिसे 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका था। इसमें लाखों को नुकसान हुआ। इसके बाद सोमवार सुबह दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में आग लग गई। इस आग में कई अहम कागजात जलकर राख हो गए।