100 व 50 रुपये के नोट बंद पर पर आया सरकार का ये बयान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और आतंकियों का खात्मा करने के लिए बीते 500 और 1000 के नोट बंद करके बहुत बड़ा कदम उठाया था। जिसके बाद एक लोगों के बीच कई और बातों को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। अब इसपर सरकार ने सफाई दी है।

क्या प्रधानमंत्री मोदी फिर से राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं और इस बार 50 और 100 रुपये के नोट के बैन का एलान करने वाले हैं? आप चौंकि गए न? इसी तरह की कई अफवाहें फैलीहुई हैं और अब सरकार की तरफ से फैली इन अफवाह का जवाब आया है। सरकार ने साफ किया है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, जनता ऐसी अफवाहों पर यकीन न करे।

500 और 1000 के नोट बंद पर कांग्रेस का वार

राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम कालाधन और आतंकवाद के खिलाफ हैं। सरकार ने नोटबंदी का निर्णय गलत समय लिया। इससे किसानों को और आम आदमी को बहुत दिक्कत हो रही है। यह फैसला बिना किसी तैयारी के लिया गया। किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता। सरकार देश में आर्थिक अराजकता फैला रही है। पैसा निकालने पर पाबंदी का हक आपको किसने दिया। हमारा पैसा रोकने का हक आपको किसने दिया?