बड़ी खबर : अब 5000 से ज्यादा कैश नहीं देगी सरकार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: देश में नोटबंदी के फैसले के बाद वित्त मंत्रालय ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए 5000 से ज्यादा की राशि को आनलाइन पैमेंट करने का निर्देश जारी किया है। हालांकि केंद्र सरकार ने यह निर्देश अभी सरकार विभागों को जारी किया है।

निर्देश जारी करते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों, जागीरदार/ऋणी संस्थानों आदि को सरकारी विभागों की तरफ से किया जाने वाला भुगतान अब ई-पेमेंट के माध्यम से होगा।