सड़क हादसे में मुंडे की मौत के बाद मोटर वाहन कानून में बड़े बदलाव की तैयारी

Like this content? Keep in touch through Facebook

trfcनई दिल्ली : देश में सड़क हादसे तो रोज ही होते है लेकिन सरकार को फर्क तब पड़ा जब गोपीनाथ मुंडे सड़क हादसे का शिकार हुए। एक सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के दिवंगत होने के बाद केंद्र सरकार ने सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सरकार मोटर वाहन कानून में बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है, जिससे सड़क हादसों में कमी आ सके।

भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार दोपहर मंत्रिमंडल की बैठक में सड़क सुरक्षा का मसला उठाया। कैबिनेट में इस मसले पर गंभीर चर्चा हो रही है।

केंद्र सरकार कानून में बदलाव लाने से पहले 6 देशों के यातायात से जुड़े कानूनों का विस्ताार से अध्य्यन करेगी। ऐसे देशों में जापान, सिंगापुर, कनाडा आदि देश शामिल हैं। इसके बाद अपने देश के कानून को नए ढांचे में ढाला जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सड़क पर रेड लाइट को सर्वर से जोड़ा जाएगा और उस पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

3 बार रेड लाइट जंप करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का भी प्रावधान शामिल हो सकता है। ऐसे ही अन्यन बदलाव हो सकते हैं। कुल मिलाकर, सरकार ऐसे उपाय तलाश रही है, जिससे किसी को सड़क हादसे में अपनी जान न गंवानी पड़े।