Google Map बताएगा आपके इलाके की हवा का हाल, एंड्रॉयड-iOS में आया फीचर

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट जारी किया था. इसके तहत गूगल अपने पिक्सेल स्मार्टफोन में फ्लैशलाइट रिमाइंडर, एक अपडेटेड साउंड एम्पलीफायर ऐप और रियल टोन फिल्टर जैसे कई नए फीचर्स लेकर आया था. इस लिस्ट में  फीचर भी शामिल था. यह फीचर यूजर्स को उनके वर्तमान स्थान के एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में अलर्ट देता है.

कंपनी ने घोषणा की है कि वह अन्य एंड्रॉयड फोन और कुछ आईफोन में भी इसी तरह के फीचर्स लेकर आने वाली है. कंपनी ने कहा है कि वह Google Map में एक फीचर लेकर आ रहा है, जो Android और iOS यूजर्स को उनके द्वारा चुने गए किसी भी क्षेत्र के Air Quality की डिटेल देगा. इतना ही नहीं यह आपको यह भी बताएगा कि एयर क्वालिटी (AQI) के मुताबिक हवा कितनी स्वस्थ या अस्वस्थ है.

पर्यावरण संरक्षण एजेंसी से आती है सूचना

इस संबंध में गूगल ने कहा कि Air Quality से जुड़ी यह जानकारी अमेरिका में पर्यावरण संरक्षण एजेंसी सहित विश्वसनीय सरकारी एजेंसियों से आती है और इसका उद्देश्य यूजर्स को इस बारे में सूचना देना है कि हाइक या अन्य आउटडोर एडवेंचर पर जाना कितना सुरक्षित है, सरकारी एजेंसियों के अलावा गूगल, पर्पल एयर की मदद से भी हवा की गुणवत्ता की जानकारी देगा.

कैसे उपयोग करें

अगर आप भी इस फीचर का लाभ लेना चाहते हैं, तो अपने गूगल मैप्स में एयर क्वालिटी लेयर जोड़ने के लिए अपनी स्क्रीन के दाएं तरफ ऊपर के कोने में स्थित बटन पर टैप करना होगा और फिर मैप्स डिटेल के अंतर्गत एयर क्वालिटी को सिलेक्ट करना होगा.