मेट्रो में सफ़र करने वालों के लिए अच्छी खबर, ब्लू लाइन मेट्रो आएगी गुरुग्राम

Like this content? Keep in touch through Facebook

गुरुग्राम में रहने वालो के लिए और वहां आने-जाने वाले लोगों के लिए आने वाले दिनों में मेट्रो का सफर और सुहाना हो सकता है। गुरुग्राम में येलो लाइन मेट्रो को बढ़ाने की घोषणा के बाद अब हरियाणा सरकार के सामने प्रपोजल रखा गया है कि ब्लू लाइन मेट्रो को येलो लाइन मेट्रो से जोडा जाना चाहिए। यह प्रपोजल चंडीगढ़ में हुई जीएमडीए की मीटिंग में आया। मीटिंग में हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने न सिर्फ इस प्रपोजल का समर्थन किया बल्कि उन्होंने अधिकारियों से इसकी ज्यादा जानकारी जुटाने को कहा है। अब इसके लिए ब्लू लाइन मेट्रो को बिजवासन तक बढ़ाया जायेगा जिससे गुड़गांव मेट्रो (येलो लाइन एक्सटेंशन) के सेक्टर 23 से जोड़ा जा सके। जानकारी के मुताबिक, द्वारका से बिजवासन की दूरी करीब 5 किलोमीटर है। वहीं बिजवासन से सेक्टर 23 की दूरी 3.5 किलोमीटर है। ऐसे में डीएमआरसी को करीब 8 से 9 किलोमीटर के कॉरिडोर की जरूरत होगी।
ऐसा करने से ब्लू लाइन मेट्रो दो तरफ से गुड़गांव से जुड़ जाएगी। इसमें एक साइड नोएडा (इलेक्ट्रॉनिक सिटी) और दूसरी गाजियाबाद (वैशाली) होगी।इस प्रस्ताव से येलो लाइन और ब्लू लाइन मेट्रो दोनों में सफ़र कर रहे हज़ारो लोगो को फायदा होगा उनका समय बचेगा और उनका सफ़र सुहाना होगा ।