बड़ी खबर : आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पाया राशन कार्ड, तो मर गई 11 साल की बच्ची

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : देश में सरकारी कामों में लापरवाही कि बाते सामने आना कोई बड़ी बात नहीं ये तो अक्सर सामने आती ही रहती है, लेकिन इस बार एक ऐसी दुखद खबर आई है जिसने 11 साल की मासूम बच्ची की जिंदगी छीन ली।

आपको बता दें कि रांची में एक 11 साल की लड़की की भूख से तड़प-तड़पकर मौत हो गई। कसूर सिर्फ इतना था कि उसका परिवार आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक नहीं करा पाया। इस वजह से उसे पीडीएस स्कीम के तहत मिलने वाला राशन कई महीनों से नहीं मिला।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना झारखंड के सिमडेगा जिले की है। यहां के करीमती गांव में 11 साल की संतोषी कुमारी भूख के कारण तड़प-तड़प कर मर गई। बताया जा रहा है कि राशन कार्ड आधार से लिंक न होने के कारण इस परिवार को मिलने वाला राशन पिछले कई महीनों से नहीं मिल रहा था। खाद्य सुरक्षा को लेकर काम करने वाली एक संस्था ने इस दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा किया है।

संस्था के मुताबिक, बीते 28 सितंबर को संतोषी की मौत इसलिए हो गई, क्योंकि घर पर पिछले आठ दिन से राशन ही नहीं था। संतोषी की मां कोईली देवी ने संस्था के सदस्यों को बताया कि आधार कार्ड लिंक नहीं होने की वजह से उन्हें फरवरी से ही पीडीएस का राशन नहीं मिल रहा था। इसी दौरान 27 सितंबर को संतोषी की तबीयत बिगड़ गई और उसके पेट में काफी दर्द होने लगा। भूख के मारे उसका शरीर अकड़ गया था।

हालांकि जलडेगा के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी ने इससे इनकार किया है कि संतोषी की मौत भूख की वजह से हुई। उनके मुताबिक लड़की की मौत मलेरिया से हुई है। हालांकि, उन्होंने यह माना कि संतोषी के परिवार का नाम आधार से लिंक नहीं होने की वजह से पीडीएस के लाभार्थियों की सूची से बाहर कर दिया गया था। स्कूल के मिड-डे मील से किसी तरह संतोषी को दोपहर में खाना मिल रहा था। लेकिन दुर्गा पूजा की छुट्टियां होने की वजह से स्कूल बंद था जिससे उसे कई दिन तक भूखा रहना पड़ा और उसकी जान चली गई।