फ्रांस में A-320 विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी 148 यात्रियों के मारे जाने की आशंका

Like this content? Keep in touch through Facebook

दक्षिणी फ्रांस के आल्प्स इलाके में एयरबस ए-320 विमान हादसे का शिकार हुआ है। इस विमान में चालक दल के छह दल के छह सदस्यों सहित कुल 148 लोग सवार थे। जर्मन विंग्स जर्मनी की सस्ती एयरलाइंस है, जो काफी मशहूर है।

पुलिस एवं नागरिक विमानन अधिकारियों के मुताबिक स्पेन के  बार्सिलोना से जर्मनी के डूसलडॉर्फ जा रहा जर्मनविंग विमान ‘जीडब्ल्यूआई 18 जी’ राडार से लापता हो गया। फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा देखा गया।

यात्रियों के साथ विमान में छह चालक दल सवार थे। विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
विमान हादसे के कारण की जानकारी फिलहाल अभी नहीं मिल सकी है। हादसे के कुछ ही देर बाद फ्रांस के पीएम मैनुअल वाल्स ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विमान में सवार किसी भी यात्री व चालक दल के बचने की उम्मीद नहीं है।

विमान हादसे के कारण की जानकारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। विमान का मलबा दक्षिणी फ्रांस के एक गांव में मिला है। एएफपी के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि इस हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है।