पटना अस्पताल (PMCH) शिशु वॉर्ड में गैस लीक

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

 

 

patnahospitalgasleakपटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बच्चों के जिस वॉर्ड में छपरा के स्कूल में विषाक्त मिड-डे मील खाने से बीमार बच्चे भर्ती हैं, वहां एक एसी से गैस लीक होने के बाद अफरातफरी मच गई और बदहवास परिजन अपने बच्चों को लेकर बाहर निकल आए।

PMCH में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिशु वॉर्ड में गैस सिलेंडर लीक हो गया। जैसे ही वॉर्ड में गैस लीक होने की बात फैली परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर बाहर आ गए। इनमें कई नवजात बच्चे भी शामिल हैं।

इस घटना की वजह से करीबन 15 मिनट तक अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि अब स्थिति काबू में है। लोगों को वापस वॉर्ड में भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि छपरा मिड-डे मील से पीड़ित बच्चे भी इसी अस्पताल में भर्ती हैं। शिशु वॉर्ड के कमरे में 21 बच्चे भर्ती हैं।