मुंबई में पांच मंजिला इमारत गिरी, 50-60 लोगों के दबे होने की आशंका

Like this content? Keep in touch through Facebook

mumbai building-2-650 092713081727मुंबई के डॉकयार्ड रोड पर शुक्रवार सुबह-सुबह एक पांच मंजिला BMC की इमारत ढह गई । इस बिल्डिंग में करीब

30 फ्लैट थे और इमारत में BMC वर्करों के 25 परिवार रहते थे। लोगों की नींद खुलने से पहले ही अचानक इमरात के गिररने से किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है कि मलबे में  50-60 लोग फंसे हुए हैं।

 

अभी तक मलबे से चार लोगों को निकाला जा चुका है, घायलों को जेजे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियांए 4 एंबुलेंस और 2 रेस्क्यू वैन मौके पर मौजूद हैं। जेसीबी मशीन भी राहत और बचाव कार्य में लगा दी गई है।

यहाँ संकरी गली होने की वजह से बड़ी जेसीबी मशीनों के पहुंचने में यहां दिक्कत भी हुई। हालांकि, इमारत के गिरने की किसी ठोस वजहों को अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन पिछले दो-तीन दिन से यहां बारिश हो रही थी और इस बिल्डिंग के गिरने की एक बड़ी वजह हो सकती है।