जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर सहित पाँच जवान शहीद

Like this content? Keep in touch through Facebook

जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर सहित पाँच जवान शहीद हो गए। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही और सेना के दो जवान भी शामिल हैं। आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में दोनों तरफ़ से ज़बरदस्त गोलीबारी हुई। दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की अतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्रवाई शनिवार को शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों ने कई नागरिकों को वहाँ से सकुशल निकालने में सफलता पाई। पुलिस महानिदेशक दिलबाग़ सिंह ने कहा है कि बहादुरी से लड़ते हुए कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील क़ाज़ी सहित पाँच जवान शहीद हो गए। इसके अलावा सेना के नायक राजेश और लांस लायक दिनेश भी शहीद हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों द्वारा कुपवाड़ा ज़िले के चंगिमुल्ला के हंदवाड़ा में एक घर में नागरिकों को बंधक बनाए जाने की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। इसमें सेना के पाँच जवान और जम्मू कश्मीर के पुलिस कर्मी शामिल थे। इस टीम ने लोगों को छुड़ाने के लिए आतंकवादियों द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई।

रिपोर्टों में कहा गया है कि रात भर दोनों तरफ़ से गोलीबारी होती रही। मुठभेड़ की जगह से शवों को बरामद कर लिया गया है।

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हंदवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) में हमारे सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों का नुक़सान बहुत ही गहरा दुख पहुँचा है। उन्होंने आतंकवादियों के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई में अनुकरणीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं ऑपरेशन के दौरान शहीद जवानों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। इन बहादुर शहीदों के परिजनों के साथ देश कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘सेना और पुलिस अधिकारियों और जवानों के बारे में सुनकर दुख हुआ जिन्होंने आज सुबह हंदवाड़ा में ड्यूटी के दौरान अपनी जान की बाजी लगा दी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार और सहकर्मियों को इस कठिन समय में शक्ति दें।’

राज्य में ही एक अन्य घटनाक्रम में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के डांगेरपोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पत्थरबाज़ी की गई।