कोरोना वायरस के चलते फेड कप फाइनल और प्लेऑफ को स्थगित किया

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कोरोना वायरस के कारण फेड कप टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल और प्लेऑफ स्थगित करने का फैसला किया है।

आईटीएफ के बोर्ड ने बुधवार को हंगरी सरकार द्वारा इंडोर खेलों को लेकर की गई घोषणा के बाद स्थानीय आयोजन समिति से चर्चा कर एहतियातन इसे स्थगित करने का फैसला किया।

 

फेड कप का आयोजन 14 से 19 अप्रैल तक बुडापेस्ट में किया जाना था जबकि इसके प्लेऑफ 17 से 18 अप्रैल तक विश्व के 8 स्थानों में खेले जाने थे।

आईटीएफ के अध्यक्ष डेविड हेगेर्टी ने कहा, ‘आईटीएफ के कोरोना सलाहकार समूह हालात पर अपनी नजर बनाए हुए है और इस पर फैसला तथ्यों, आधिकारिक डाटा और विशेषज्ञों की राय के बाद लिया जाएगा।’