जानिए, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान…क्रकेट प्रेमी हुए हैरान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम से आज एक और खिलाडी ने अपने अंतरास्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर को अलविदा कह दिया है। अपनी टीम को विजेता बनाते ही इस खिलाडी ने सन्यास की घोषणा की है। जिसके बारे में जानकर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए हैं। तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने क्रिकेट करियर से सन्यास ले लिया है। श्रीनाथ ने यह फैसला कर्नाटक की जीत के बाद लिया।

श्रीनाथ अरविंद ने 2008 में सौराष्ट्र के खिलाफ अपना रणजी करियर मुंबई से शुरू किया था। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला चल रहा था। यह मैच उनका पहला मैच था। हालांकि इस मैच में सौराष्ट्र ने जीत दर्ज की थी।

ये एक संयोग ही है, कि श्रीनाथ ने अपना पदार्पण मैच भी सौराष्ट्र के खिलाफ खेला और अंतिम मैच भी। पदार्पण मैच में टीम को हार मिली थी। वहीं सन्यास मैच में टीम को जीत मिली। इस पल के बारे में श्रीनाथ अरविंद ने कहा, कि ‘‘मैंने अपना करियार 2008 में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू किया। और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छी जीत के साथ उन्हीं के खिलाफ समाप्त कर रहा हूं। मैं केसीए चयनकर्ता,अपने कोच,माता-पिता,ईश्वर और अपने दोस्तों की सराहना करते हुए धन्यवाद करता हूं। जो मेरी सराहना करते हैं मेरा समर्थन करते हैं,मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं।”

श्रीनाथ अरविंद का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा। जबकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में उन्हें केवल एक बार ही मौका मिल पाया है। श्रीनाथ का सबसे उम्दा प्रदर्शन साल 2014-15 रणजी मैचों में रहा। इस दौरान इन्होंने 54 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल में श्रीनाथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल चुके हैं।

श्रीनाथ ने केवल एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच धर्मशाला में द.अफ्रीका के खिलाफ खेला। इस मैच में इन्होंने 44 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। हालांकि इसके बाद इन्हें कभी मौका नहीं मिला।