कांग्रेस को झटका : Facebook ने पार्टी से जुड़े 687 पेज हटाए गए

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : Facebook ने सोमवार को कहा कि वह सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म से देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से जुड़े 687 पेजों और अकाउंट को हटा दिया है। फेसबुक का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन पेजों से अप्रमाणिक सूचनाएं दी जा रही थीं। इसके साथ ही इन पेजों पर फर्जी तरीके से इंटरेक्शन भी बढ़ाया जा रहा था

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के 30 करोड़ से भी अधिक यूजर्स है. फेसबुक के मुताबिक उसके जाँच में पाया गया है कि लोगों ने फर्जी खाते का इस्तेमाल किया और अपने कमेंट को फैलाने और अपनी पोस्ट पर इंटरेक्शन हासिल करने के लिए इसमें कई ग्रुप को शामिल किया गया। इन पोस्ट में स्थानीय खबरे शामिल है। इतना ही नहीं इन पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कई राजनितिक विरोधियों की आलोचना कि गई।

फेसबुक ने बताया कि इन पेजों के एडमिन और अकाउंट्स द्वारा मुख्य तौर पर लोकल न्यूज के साथ राजनैतिक मुद्दे शेयर किए जाते हैं। इनमें उम्‍मीदवारों के विचार भी शामिल हैं। इन पेजों पर प्रतिद्वंद्वी पार्टी भाजपा की आलोचना की जाती है। फेसबुक ने यह भी कहा कि हमने पाया कि ये अकाउंट कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े हैं। उदाहरण के लिए फेसबुक द्वारा दो पोस्ट शेयर की गई हैं। इन पोस्‍टों में मोदी के विकास कार्यों की आलोचना की गई है जबकि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को समर्थन देने की बात कही गई है।

फेसबुक की ओर से सामने आए बयान के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि हम उन समाचार रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, जो अभी-अभी आ रही हैं, हमें रिपोर्ट की सत्यता की जांच करनी होगी कि क्या कोई फेसबुक पेज है जो हमसे जुड़ा है।